मैं

ज़िन्दगी क्या मोड़ ले ये कोई नहीं जानता है
ये एक ऐसा सच है जो कठिन होता मानना है

सब यही सोचते हैं कि वो इस ओर चलें हैं
मंजिल उस ओर है ये तो कोई नहीं बताता है

ठोकर जब लगे तब ये एहसास होता है
कि हम अकेले मुसाफिर हैं और कोई राजदार नहीं होता है

इस जीवन में हर व्यक्ति का एक किरदार लिखा है
कोई साथ देता है, कोई सीख दे छोड़ता है

हर उतार-चड़ाव हमें कुछ बताना-दिखाना चाहते हैं
हर सुख-दुःख हमें और 'सुलझा' इंसान बनाना चाहते हैं

ज़रूरी है इसीलिए अपने संग कुछ वक़्त बिताना
क्यूंकि जो खुद को ही न जाना तो फिर क्या जाना

कहते हैं की अकेलापन मुश्किल बड़ा होता है
पर जो अकेलेपन में खुश रहे उसे दर्द भी कम होता है

अपने विचारों और रिश्तों पर नियंत्रण के लिए
खुद को जानना, पहचानना ज़रूरी होता है

कभी अपने आप से बात करो तो जानो
हम में जो रहता है वो हमेशां सच बोलता है

दुनियादारी से परे मैं जब अपने आप संग होती हूँ
दिल सुकून भरी ख़ुशी को महसूस करता है  :) 

I am my best friend...

'I' is one of the simplest words in the vocabulary but the more time you spend pondering the more depth it has. Too much of it and you're labelled as selfish and none of it makes you unaware of who you really are. The key lies in striking the right balance.

I was lost in a haze,
        I thought it was my world...
I thought I could see clear,
        but my sight was really blur...
I was almost happy in every moment
        that went by each n every day...
I was sure I would survive,
       despite the path being rough n dry...
'cause I had the faith in me,
       that I could someday spread my wings n fly...